जमुई, जनवरी 8 -- जमुई। हिन्दुस्तान संवाददाता बुधवार को समाहरणालय के प्रांगण से डीएम नवीन कुमार, एसपी विश्वजीत दयाल, डीटीओ सुनील कुमार तथा अन्य पदाधिकारियों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमलोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ दिलायी गयी। डीएम ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति की सामुहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन कर ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है। डीएम ने दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट का उपयोग करने और निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि थोड़ी सी लापरवाही गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती है। इसलिए सतर्कता अत...