हाजीपुर, नवम्बर 22 -- हाजीपुर। निज संवाददाता समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की डीएम वर्षा सिंह की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक हुई। इस गहन समीक्षा बैठक के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा महत्वपूर्ण आवश्यक निर्देश दिए गए। नियमित टीकाकरण में बनाए गए सभी सेशन में शत प्रतिशत टीकाकरण कराए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसके साथ ही यह भी निर्देशित दिया गया कि किसी भी सेशन में शून्य लाभार्थी अंकित नहीं करना है। समीक्षा के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जंदाहा की स्थिति संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक जंदाहा के विरुद्ध अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया कि प्रखंड में आयोजित सभी प्रकार के प्रशिक्षण को अच्छे से कराया जाए तथा इसकी कार्यवाही जिला को निश्चित र...