अररिया, फरवरी 22 -- राष्ट्रीय कृमि दिवस चार मार्च को, हुई तैयारी की समीक्षा अररिया, संवाददाता शुक्रवार को आयोजित स्वास्थ्य विभाग की बैठक में डीएम अनिल कुमार ने चार मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृमि दिवस की सफलता को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा की। वहीं बैठक के दौरान नियमित टीकाकरण अभियान, एमआर वैक्सीनेशन, गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण, राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन अभियान, संस्थागत प्रसव, भव्या सहित अन्य स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश डीएम ने दिया। इसी क्रम में उन्होंने आयुष्मान कार्ड निर्माण में तेजी लाने और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक पहल का निर्देश विशेष रूप से दिया। बैठक में सिविल सर्जन डा केके कश्यप, डीआईओ सह एसीएमओ डा मो मोईज, डीवीबीडीसीओ डा अजय कुमार सिंह, सीडीओ ...