रामपुर, सितम्बर 9 -- रामपुर। डीएम जोगिंदर सिंह ने एसपी विद्यासागर मिश्र के साथ कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से हुए संपर्क मार्ग के कटान का स्थलीय निरीक्षण किया। वह तहसील स्वार के ग्राम पसियापुर एवं मझरा चांदपुर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि एसडीएम, बीडीओ और सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश देकर कहा कि आवागमन को सुचारू रूप से करने के लिए तत्काल वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था कराएं। डीएम ने ग्रामीणों से बातचीत की और गांव में किसी प्रकार की जनहानि या पशु हानि के बारे में भी जानकारी की। उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई को जलस्तर कम होने के उपरांत कटान की संभावना को ध्यान में रखते हुए भविष्य के लिए आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय और स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएम ने एसडीएम को निर्देशित किया कि भविष्य में संभावित बाढ़ क...