बलरामपुर, अक्टूबर 12 -- बलरामपुर,संवाददाता। शहर के बड़ा परेड़ ग्राउंड में सजे स्वदेशी मेले में स्थानीय उत्पादों के महत्व को बताने व बढ़ावा देने के लिए डीएम पवन कुमार अग्रवाल रविवार को परिवार संग स्वदेशी उत्पादों की जमकर खरीद किया। दुकानदारों से संवाद कर स्टाल पर लगे उत्पादों के निर्माण व बिक्री से जुड़ी जानकारी ली। कहा कि स्वदेशी अपनाकर ही स्थानीय स्तर पर रोजगार संग आर्थिक रूप से उत्पादकों को मजबूत कर सकते हैं। शहर में 18 अक्टूबर तक संचालित होने वाले स्वदेशी मेले में विभिन्न संस्थाओं की ओर से स्वदेशी उत्पादों के स्टाल लगाए गए हैं। इनमें विभिन्न व्यंजन के साथ, कपड़ा, लकड़ी के उत्पाद हैं ही बच्चों के मनोरंजर से जुड़े खिलौने भी हैं। डीएम ने पत्नी संग सभी स्टालों का अवलोकन किया। जानकारी जुटाने के साथ ही खरीदारी भी की। डीएम के इस कदम से उत्पाद...