पीलीभीत, अगस्त 5 -- पीलीभीत। गांधी सभागार में डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के सिलसिले में बैठक कर दायित्व तय किए। कहा कि सुबह आठ बजे ध्वजारोहण होगा। दामोदर दास पार्क स्थित गैस चौराहा, वल्लभ नगर कालोनी, राम स्वरूप पार्क समेत पूर्व में तय स्थलों पर ध्वजारोहण होगा। जिला कारागार समेत वृद्धा आश्रम में फल वितरित किए जाएंगे। हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत स्वच्छता रैली निकाल कर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। चौराहों पर देशभक्ति गीत और लाइटों से सजावट की जाएगी। सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास, एडीएम ऋतु पूनिया, सीएमओ डॉ.आलोक कुमार शर्मा, डीडीओ संजय कुमार, डीआईओएस राजीव कुमार, बीएसए अमित कुमार सिंह समेत सभी विभागाध्यक्ष व पत्रकार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...