पीलीभीत, अक्टूबर 9 -- पीलीभीत। गांधी सभागार में डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने लोक सेवा आयोग की ओर से सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) और सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा.) परीक्षा की तैयारियों की बैठक लेकर अफसरों को निर्देश दिए। ये परीक्षाएं 12 अक्टूबर को कराई जाएगी। डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि राज्य लोक आयोग के दिशा निर्देशों का पालन किया जाए। आयोग द्वारा प्रतिबन्धित सामग्री कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र के अन्दर लेकर न जाने पाए। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर लें। समस्त सम्बन्धित अधिकारी को परीक्षा निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रत्...