कौशाम्बी, जुलाई 17 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने गुरुवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय बारा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की साफ-सफाई व्यवस्था को देखते हुए बच्चों से संवाद स्थापित कर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा। इतना ही नहीं उन्होंने छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम मिलने पर जरूरी निर्देश दिए। डीएम ने सबसे पहले उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। सहायक अध्यापिका संजीता प्रजापति चिकित्सीय अवकाश पर थीं तथा प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक रिजवान अहमद एवं सहायक अध्यापिका प्रभा सिंह उपस्थित मिलीं। निरीक्षण के दौरान नामांकित 101 बच्चों के सापेक्ष महज 34 बच्चे उपस्थित पाए गए। उन्होंने प्रधानाध्यापक को बच्चों की उपस्थिति और बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। इसके बाद कक्षा छ: में पहुंचकर बच्चों से अंग्रेजी की प...