संभल, अप्रैल 5 -- विकासखंड संभल सभागार में जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों व शिक्षकों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने विद्यालयों में बच्चों की संख्या और उपस्थिति बढ़ाने के दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने स्कूल परिसर को स्वच्छ रखने और शिक्षकों को अधिक सक्रिय भूमिका निभाने के लिए निर्देशित किया। बैठक के बाद में डीएम ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि स्कूल चलो अभियान' का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा बरेली से पूरे प्रदेश में किया गया था। संभल जनपद में यह अभियान एक अप्रैल को मंत्री द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर और बैठक के माध्यम से प्रेरित कर शुरू किया गया। यह अभियान दो चरणों में संचालित किया जाएगा। जिसमें पहला चरण 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक, दूसरा चरण: 1 जुलाई से 15 जुलाई तक चलेगा। अभियान के तहत एक विस्तृत कार्य योज...