सोनभद्र, सितम्बर 16 -- सोनभद्र। जिलाधिकारी बीएन सिंह और मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने मंगलवार को सोलर प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। डीएम ने हनुमत सोलर हाउस के द्वारा लगाये गये सोलर संयंत्र के स्टाल का अवलोकन किया। सोलर संयंत्र के बारे में वस्तिार पूर्वक जानकारी प्राप्त किया। स्टाल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिन आवेदकों के घरों में प्रधानमंत्री सूर्याघर मुक्त बिजली योजना के तहत सोलर संयंत्र लगाये जा रहे हैं। इसके बारे में लोगों को वस्तिार पूर्वक जानकारी देने के साथ ही बिजली की बचत होगी, इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाय। इससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। इस योजना के तहत जनपद के नागरिकगण सोलर संयंत्र स्थापित कराकर वद्यिुत की खपत को कम कर लाभान्वि...