रुद्रपुर, अप्रैल 7 -- खटीमा, संवाददाता। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सोमवार को तराई बीज निगम के प्रांगण का निरीक्षण किया। प्रांगण में नौ अप्रैल को सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पिता स्वर्गीय सूबेदार शेर सिंह धामी की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन होने जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद अजय भट्ट, विशिष्ट अतिथि सौनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, विशिष्ट अतिथि ले. जनरल संदीप जैन शामिल होने वाले हैं। सोमवार को डीएम ने कार्यक्रम को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को गर्मी को देखते हुए मंच, पंडाल, पंखे, कूलर आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को कार्यक्रम स्थल ...