भागलपुर, जुलाई 10 -- भागलपुर। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बुधवार को समीक्षा भवन स्थित सूचना एवं विज्ञान केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत मतदान केंद्र, प्रखंड और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर संग्रहित किये जा रहे गणना प्रपत्र का प्रतिवेदन तैयार करने की स्थिति से रूबरू हुए। उन्होंने जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी निलेश कुमार को गणना प्रपत्र संग्रहण का प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश दिया। ताकि पता चल सके कि कहां पर कमी है और उसे दूर किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...