पीलीभीत, जुलाई 2 -- पीलीभीत। डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह ने आगामी दिनों में कांवड यात्रा के दृष्टिगत गौरी शंकर मंदिर को जाने वाली निर्माणाधीन सड़क का औचक निरीक्षण किया। हिन्दुस्तान ने एक दिन पूर्व गौरीशंकर मंदिर मार्ग की स्थिति को सुर्खियां बनाया था। डीएम ने निरीक्षण के दौरान सड़क निर्माण में प्रयोग की जा रही सामग्री को देखा। उन्होंने सड़क निर्माण के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। ताकि सावन में कांवडियों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। साथ ही निर्देश दिये निर्माणाधीन सड़क को निर्धारित मानक के अनुरूप गुणावत्तापूर्ण बनाएं। कावड़ से पूर्व सड़क को तैयार करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी, अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...