प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 19 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। कृषि विभाग की ओर से बुधवार को विकास भवन सभागार में आयोजित किसान दिवस कार्यक्रम में पहुंचे किसानों ने अपनी समस्याएं डीएम के समक्ष रखीं और निस्तारण की मांग की। डीएम ने बारी-बारी से किसानों की समस्या जानी और सम्बंधित अफसरों को निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया। डीएम शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में आयोजित किसान दिवस की शुरुआत उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव ने किसानों और किसान संगठन के पदाधिकारियों का अभिवादन कर की। लक्ष्मणपुर के अभय सिंह ने बताया कि जेठवारा रजबहा में पानी नही आ रहा है, जिससे गेंहू की बोआई प्रभावित हो रही है। डीएम ने सिंचाई विभाग के अफसरों से जानकारी करने के बाद कहा कि नहरों में सिल्ट सफाई का काम चल रहा है ऐसे में 30 नवंबर तक पानी छोड़ा जाएगा। मंगरौरा के किसान विपिन मिश्...