मुजफ्फर नगर, जनवरी 30 -- जिला उद्योग क्षेत्र स्थित फेडरेशन आफ मुजफ्फरनगर कामर्स एडं इंडस्ट्री के तत्वावधान में कार्यक्रम हुआ। इसमें डीएम उमेश मिश्रा ने पहुंचकर उद्यमियों की विभिन्न समस्याएं सुनी। इस दौरान उद्यमियों ने बिजली, जमीन आदि से संबंधित समस्याओं से डीएम को अवगत कराया। फेडरेशन आफ मुजफ्फरनगर कामर्स एडं इंडस्ट्री सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम उमेश मिश्रा, सीडीओ संदीप भागिया, फेडरेशन अध्यक्ष अंकित संगल आदि ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद सभागार में मौजूद उद्यमियों से डीएम ने परिचय लिया। इस दौरान उद्यमियों ने औद्योगिक इकाइयों के संचालन में आ रही परेशानियों से अवगत कराया। छोटी इकाइयों के संचालन के लिए औद्योगिक पार्क विकसित करने की मांग रखी। बिजली सप्लाई में आ रही परेशानी को दूर करने की मांग की गई। डीएम उमेश मिश्रा न...