मुजफ्फर नगर, अगस्त 29 -- फेडरेशन आफ मुजफ्फरनगर कार्मस एडं इंडस्ट्रीज के भवन में गुरुवार को जिला उद्योग बंधु की बैठक हुई। इसमें डीएम सहित जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों ने पहुचंकर उद्यमियों से वार्ता की। उनकी समस्याएं सुनने की बाद समाधान का आश्वासन दिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम उमेश मिश्रा व जिला उद्योग केंद्र की उपायुक्त जैस्मीन फौजदार ने उद्यमियों की समस्याएं सुननी शुरू की। इस दौरान विभिन्न विभागों के भी अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। डीएम ने इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि देश अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टैरिफ की चुनौती से जूझ रहा है,उद्योगों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि उत्पादन कार्य प्रभावित न हों। यदि किसी इकाई से शिकायत प्राप्त होती है तो उसका तुरंत समाधान किया जाए। इस दौरान फैडरेशन क...