बिजनौर, दिसम्बर 20 -- तहसील दिवस में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम जसजीत कौर ने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर निस्तारण कराया। कड़ाके की ठंड के बीच पहुंचे 149 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। इनमें से 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण करा दिया गया। बाकी शिकायतों के निस्तारण को संबंधित विभागों को दिशा निर्देश दिए गए। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में एसपी अभिषेक झा के साथ पहुंची डीएम जसजीत कौर ने आइजीआरएस की शिकायतों को गंभीरता से लेकर निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा आईजीआरएस की समस्याओं के निराकरण में अधीनस्थ लापरवाही बरत रहे हैं। आईजीआरएस समस्याओं की शासन स्तर से मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने निर्देशित किया कि संपूर्ण समाधान दिवस एवं जनसुनवाई में प्राप्त होने वाली शिकायतों को पूर्ण गुणवत्ता और मानक के साथ न...