पिथौरागढ़, मई 26 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने अपने कार्यालय में आम जनमानस की विभिन्न समस्याओं को सुना और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी शिकायतें और मांगें जिलाधिकारी के समक्ष रखीं।सोमवार को जनसुनवाई के दौरान, जिलाधिकारी से मिले लोगों ने भूमि का दाखिल खारिज कराने, भूमि विवाद, पेयजल, सड़क समस्याएं, प्रवेश द्वार पर नाम अंकित करने और सरकारी योजनाओं के लाभ से संबंधित विषय उठाए। ठानीधार धारपांगू से आयी महिला मंजुला होतियाल ने भेड़पालन केन्द्र ठानीधार धारपांगू के निर्माणाधीन प्रवेशद्वार में उनके दादाजी समाज सेवी कुलोराम सिंह होतियाल का नाम अंकित करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...