गंगापार, अगस्त 30 -- डीएम प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा ने शनिवार को अपने अन्य अधिकारियों के साथ क्षेत्र के सुजावन देव मंदिर पहुंच दर्शन पूजन किया और अभिषेक किया। सुजावन देव की पूजा अर्चना के बाद डीएम ने देवरिया गांव में स्थित गोशाला पहुंच वहां की व्यवस्था को देखा। इस बीच उन्होंने गोशाले की और व्यवस्था अच्छी करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही गांव की विकास की योजनाओं को समय से और सुदृढ़ तरीके से करने के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान राजीव गिरि, जिला विकास अधिकारी परियोजना निदेशक रविशंकर द्विवेदी, एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम, मंदिर के पुजारी ज्ञानेंद्र गोस्वामी, बीडीओ जसरा सुनील सिंह, सचिव मनोज कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...