एटा, जुलाई 18 -- जिले में सर्वाधिक ऋण वितरण करने वाली बैंक के अधिकारियों को डीएम प्रेम रंजन सिंह की ओर से सम्मानित किया गया। इन बैंकों ने सीएम युवा उद्यमी योजना में अच्छा काम किया। भारतीय स्टेट बैंक के आरएसीसी सेल के मुख्य प्रबंधक गजेन्द्र देव की ओर से योजना में अब तक सर्वाधिक ऋण वितरण करने वाली भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य शाखा एटा, जैथरा शाखा प्रबंधक, केनरा बैंक अवागढ, कृषि उत्पादन मंडी समिति एटा सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया अचलपुर, अलीगंज, जीटीरोड, बैंक आफ इंडिया अलीगंज, एटा यूपी ग्रामीण बैंक नदराला, धुमरी, पुन्हैरा तथा बैंक आफ बडौदा, जलेसर के शाखा प्रबन्धकों को प्रशास्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य 1700 के सापेक्ष में जनपद की विभिन्न बैंक शाखाओं की ओर से वित्तीय व...