झांसी, फरवरी 20 -- झांसी,संवाददाता डीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान(सीएम-युवा) योजना के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा की। डीएम ने कहा, योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को उत्पाद/सेवा संबंधी उद्यम स्थापित कराकर स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें स्वावलंबी बनाना है। उन्होंने अब तक विभिन्न बैंकर्स द्वारा योजना अंतर्गत किए गए कार्यों की प्रगति पर असंतोष व्यक्त कर ऐसे बैंक चिह्नित करने के निर्देश दिए, जिन्होंने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में अब तक रुचि नहीं ली है। कहा, ऐसे बैंक से सरकारी खातों का संचालन बंद कर दिया जाए। बैठक के दौरान ऐक्सिस बैंक, इण्डियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूनियन बैंक ऑफ़ इण्डिया, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, आईडीबीआई बैंक...