मुजफ्फरपुर, सितम्बर 2 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सोमवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम 2024-25 अंतर्गत सीएमआर आपूर्ति से संबंधित बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि भारत सरकार द्वारा सीएमआर आपूर्ति की तिथि को बढ़ाकर 14 सितंबर कर दिया गया है। उन्होंने 10 सितंबर तक शत-प्रतिशत आपूर्ति का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि मीनापुर 11 लॉट, मोतीपुर 10 लॉट, मड़वन 6 लॉट, कांटी 5 लॉट एवं बोचहा 1 लॉट के सीएमआर की आपूर्ति हर हाल में 10 सितंबर तक सुनिश्चित कर दी जाए। समितियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई बैठक में निर्देश दिया गया कि जिन समितियों पर प्राथमिकी दर्ज है, यदि उनके द्वारा 10 सितंबर तक शत-प्रतिशत सीएमआर आपूर्ति नहीं की जाती है, तो न्यायालय से उन्हें जमानत नहीं मिले, इसके लिए जिला सहकारिता प...