कौशाम्बी, फरवरी 26 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी ने मंगलवार की दोपहर सिराथू तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुराने वादों की पत्रावलियों का निरीक्षण किया। इस दौरान लम्बित पाई गई पत्रावलियों के जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने सबसे पहले लेखपाल कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लेखपालों को कक्ष में बैठने का निर्देश दिया। इसके बाद तहसील के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि धारा-24, 116 के वाद लम्बित हैं। उन्होंने एसडीएम को जल्द से जल्द निस्तारण कराने का निर्देश दिया। उन्होने राजस्व सम्बन्धी समस्याओं पर जोर देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं, लम्बित वादों को समय से प्रभावी तरीके से निष्पक्ष होकर निस्तारण करें। निस्तारण के दौरान ध्यान रखें...