सीतापुर, नवम्बर 11 -- सिधौली, संवाददाता। डीएम राजा गणपति आर ने मंगलवार को सिधौली तहसील का निरीक्षण किया। जहां कई खामियां मिलीं। जिलाधिकारी ने 15 दिन के भीतर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने तहसील परिसर स्थित अभिलेखागार संग्रह कक्ष, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, अभिलेखागार भूलेख, संग्रह कार्यालय व माल खाना सहित सभी पटलों का बारीकी से निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाई गई हैं। जिसके लिए तहसील विभाग को 15 दिन में सुधार के लिए निर्देश दिए गए हैं। खाद के विषय में प्रतिदिन जानकारी ली जा रही है। एसडीएम भी निरीक्षण कर रहे हैं। जिसकी समीक्षा और निगरानी भी की जा रही है। डीएपी खाद भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी। कस्बे में अवैध अतिक्रमण से आए दिन हो रहे ...