हरिद्वार, दिसम्बर 19 -- हरिद्वार को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में जिला प्रशासन ने प्रयास तेज कर दिए हैं। इस अभियान में सिडकुल सहित विभिन्न औद्योगिक इकाइयों का सहयोग लिया जा रहा है। डीएम मयूर दीक्षित ने शुक्रवार देर शाम सिडकुल अधिकारियों और उद्योग प्रतिनिधियों के साथ औद्योगिक क्षेत्र और कांवड़ पटरी मार्ग पर चल रहे सफाई कार्यों का निरीक्षण किया। डीएम ने किर्बी चौक से पिटकुल कार्यालय मार्ग, राजा बिस्कुट फैक्ट्री क्षेत्र, महेंद्रा फैक्ट्री परिसर और सिंहद्वार से ज्वालापुर की ओर कांवड़ पटरी मार्ग पर जारी सफाई अभियान देखा। उन्होंने सिडकुल के क्षेत्रीय प्रबंधक कमल किशोर कफल्टिया सहित उद्योग प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि सफाई गुणवत्ता के साथ कराई जाए और अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़ा जाए। डीएम ने बताया कि स्वच्छता अभियान को गति देने...