हाजीपुर, जनवरी 16 -- हाजीपुर । निज संवाददाता समाहरणालय स्थित पुष्पकरणी सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी के साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी वर्ष सिंह ने जनता दरबार में लोगों की फरियादें सुनीं। एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान कुल 86 परिवादों की सुनवाई की। मौके पर ही पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी परिवाद पत्रों पर सात दिनों के भीतर आवश्यक कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन जन शिकायत कोषांग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर मामलों की प्राथमिकता के आधार पर जांच करते हुए त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं को सीधे सुनकर उनका समयबद्ध समाधान करना है। साथ ही संब...