मिर्जापुर, मई 28 -- मिर्जापुर, संवाददाता। डीएम प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं, पूर्वांचल विकास निधि, क्रिटिकल गैप्स योजना, त्वरित विकास आर्थिक योजना, पीएम सूर्यघर योजना की समीक्षा की गई। डीएम ने बैठक से अनुपस्थित रहने पर सहायक पर्यटन अधिकारी समेत तीन अफसरों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लि. के अफसरों ने बताया कि मेडिकल कालेज में मल्टीपर्पज हाल का कार्य प्रगति पर हैं। डीएम ने 20 दिनो में कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। वहीं 300 शैय्या मण्डलीय चिकित्सालय निर्माण कार्य को समय से गुणवत्तापूर्ण कराने की हिदायत दी। राजकीय पालीटेक्निक राजगढ़ के भवन को तत्काल हैण्डओवर कराने का निर्देश दिया। सामुदायिक स्वास्थ्...