अमरोहा, नवम्बर 19 -- अमरोहा, संवाददाता। डीएम निधि गुप्ता द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को बूथों पर जाकर बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में गणना प्रपत्रों का बीएलओ को वितरण की स्थिति, बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्रों का मतदाताओं को वितरण की स्थिति, बुक ए कॉल विद बीएलओ के निस्तारण की स्थिति आदि की समीक्षा की गई। समीक्षा में डीएम द्वारा गांव सलेमपुर गोसाई के बीएलओ द्वारा कार्य ठीक प्रकार पाया गया। जबकि गांव कुमराला के बीएलओ द्वारा समय से फार्म वितरित न करने, कलेक्ट न करने और फीडिंग न करने की लापरवाही के फल स्वरुप डीएम ने वेतन बाधित करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम धनौरा विभा श्रीवास्तव, बीडीओ, बीएलओ सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...