आगरा, दिसम्बर 10 -- सर्द मौसम व गलनभरी सर्दी से असहायों को बचाने के लिए बचाने के लिए डीएम ने शहर के रेन बसेरा का निरीक्षण कर सड़क किनारे बैठे असहाय लोगों को कंबल वितरित किए हैं। शहर के रेन बसेरा के निरीक्षण के दौरान अधिकारी व नगर पालिका के कर्मचारी भी मौजूद रहे। बुधवार की शाम डीएम प्रणय सिंह अचानक शहर में निरीक्षण के लिए निकले। उन्होंने नगर पालिका द्वारा बनाए गए रेन बसेरा में रात के समय ठहरने वाले लोगों के लिए की गई व्यवस्थाओं को परखा। नगर पालिका के द्वारा रात के समय ठहरने के लिए 50 वेड का रेन बसेरा बनाया गया है। डीएम उसके बाद शहर के भ्रमण पर निकले। उन्होंने सड़क किनारे बैठे लोगों को सर्दी से बचाने के लिए कंबल भी वितिरत किए। इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक स्थलों पर सर्दी से बचाव के लिए अलाव जलवाने के निर्देश भी दिए हैं। जिससे लोगों को रात मे...