श्रावस्ती, मई 22 -- श्रावस्ती, संवाददाता। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की गई। बैठक में डीएम ने सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने खराब रैंकिंग वाले विभागाध्यक्षों को रैकिंग सुधारने का निर्देश दिया। डीएम की समीक्षा में अप्रैल महीने में जनपद श्रावस्ती की विकास व राजस्व कार्यों की संयुक्त रैंक 18 मिला। इस महीने में 88 कार्यक्रमों में से 49 कार्यक्रमों की श्रेणी ए प्लस व ए रही। चार कार्यक्रमों में बी श्रेणी, तीन कार्यकमों में सी श्रेणी, तीन कार्यक्रमों में डी श्रेणी, तीन कार्यक्रमों में ई श्रेणी व 26 कार्यक्रमों में एनए प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी ने कम रैंकिंग से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को कार्य में तेजी लाकर शत-प्रतिशत डाटा फीडिंग कराने के लिए ...