कौशाम्बी, नवम्बर 17 -- विभागाध्यक्षों को जारी किया जरूरी निर्देश फोटो- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम डॉ. अमित पाल शर्मा ने सोमवार को एनआईसी सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा, स्वत: रोजगार एवं प्रधानमंत्री आवास योजना आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जरूरी निर्देश मातहतों को दिया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा के दौरान उन्होंने लक्ष्य के सापेक्ष समूह का गठन न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए उपायुक्त एनआरएलएम से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। उपायुक्त एनआरएलएम को समूह गठन, रिवाल्विंग फण्ड, सामुदायिक निवेश निधि एवं कैश क्रेडिट लिंकेज में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश दिए। परियोजना निदेशक को शेष रह गए प्रधानमंत्री आवास-मुख्यमंत्री आवास को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। निर...