लखनऊ, दिसम्बर 5 -- वोटर लिस्ट के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में डीएम एंव जिला निर्वाचन अधिकारी ने एडीओ पंचायत, सप्लाई इंस्पेक्टरों को भी तैनात किया है। गुरुवार को दर्जनों बूथों का निरीक्षण करने के दौरान डीएम ने गणना प्रपत्र भरवा रहे बीएलओ का उत्साह बढ़ाया। साथ ही निर्देश दिया कि गणना प्रपत्र इकट्ठा करने में इन अधिकारियों का सहयोग बेझिझक लें। उनकी तैनाती इसीलिए इस कार्य में की गई है। इसके अलावा कोटेदारों की भी मदद लेने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि कहीं कोई दिक्कत आती है तो अपर जिलाधिकारी प्रशासन या सीधे उनसे बता सकते हैं। डीएम विशाख जी ने विधानसभा-172 लखनऊ उत्तर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए गणना प्रपत्रों का कलेक्शन और फीडिंग की प्रगति का जायज़ा लिया गया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने लायंस राजधानी विद्य...