छपरा, फरवरी 10 -- रजिस्टर पर मरीज का नाम अंकित होने पर नाराजगी जच्चा बच्चा अस्पताल में इमरजेंसी को शिफ्ट किया जाएगा छपरा, हमारे संवाददाता। छपरा सदर अस्पताल का निरीक्षण सोमवार को डीएम अमन समीर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ किया। छपरा सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे मरीज से फीडबैक लिया । शिशु वार्ड में ड्यूटी में मौजूद शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ संदीप कुमार यादव व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ भारती सिंह से जानकारी ली। वहीं रजिस्टर पर मरीज का नाम अंकित होने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि कंप्यूटराइज रूप में जब एक जगह नाम मरीज का अंकित हो रहा है तो फिर रजिस्टर में क्यों किया जा रहा है। महिला अपने बच्चों को लेकर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल पहुंची थी। डीएम ने पूछा कि बच्चा को क्या हुआ है। महिला ने कहा कि इसके दिल में छेद है । उन्होंने इ...