मिर्जापुर, नवम्बर 27 -- मिर्जापुर। डीएम पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में बीते माह की बैठक के कार्यवृत्त को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) के पोर्टल पर अपलोड किये जाने की समीक्षा की गई। इस दौरान जिले में सड़क दुर्घटनाओं की अद्यावधिक तुलनात्मक समीक्षा व जिले की सीमान्तर्गत मार्गवार दुर्घटनाओं के समीक्षा की गई। वहीं तीन या तीन से अधिक मृत्यु वाली सड़क दुर्घटनाओं की जांच संयुक्त रूप से समस्त स्टेक होल्डर विभाग के नामित प्रतिनिधियों से निर्धारित प्रारूप आख्या, रोड सेफ्टी पालिसी 4 'ई' में रोड इंजीनियरिंग बिन्दु-ब्लैक स्पाट्स की समीक्षा, रोड सेफ्टी पालिसी के 4 'ई' में इन्फ्रेंसमेंट के अन्तर्गत सम्बन्धित बिन्दुओं के परिवहन एवं पुलिस विभाग से पृथक-पृथक समीक्षा करने का निर्देश दिया गय...