बिजनौर, मार्च 10 -- बिजनौर। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कलक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। बैठक में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर समुचित संख्या में सड़क सुरक्षा से संबंधित साईन बोर्ड न लगाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग को निर्देश दिए कि तत्काल आवश्यकता के अनुसार साईन बोर्ड लगवाएं और उनके फोटोग्राफ भी उपलब्ध कराएं। डीएम ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्कूल-कॉलेजों में गठित सड़क सुरक्षा क्लब को गुणवत्ता पूर्वक संचालित करें तथा नियमित रूप से बैठकों का आयोजन करें तथा उक्त बैठकों में अभिभावकों को आमंत्रित कर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। इसके अलावा भी पीटीएम के अवस...