मथुरा, नवम्बर 27 -- मथुरा। जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने नई पहल की शुरुआत करते हुए विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में लगे अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों में बीएलओ एवं सुपरवाइजर के साथ बैठक कर चाय पिएं और चाय पर चर्चा करते हुए कार्यों को सुगमता एवं सरलता के साथ सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी के निर्देशन में सेक्टर, सब-सेक्टर, जोनल व सब-जोनल मजिस्ट्रेटों द्वारा सामूहिक रूप से बीएलओ के साथ बैठकर चाय पी जा रही है तथा चाय पे चर्चा के माध्यम से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के कार्यों का कुशलतापूर्वक संपादन किया जा रहा है। इससे बीएलओ में अपनत्व/लगाव की भावना बढ़ रही है तथा वे खुल कर अपनी परेशानियों/समस्याओं से अधिकारियों को अवगत करा पा रहे हैं, जिसका निदान/निस्तारण सुनिश्चित भी किया जा रहा है। चाय पे चर्चा की मुहिम ...