मुजफ्फर नगर, मई 25 -- पौराणिक तीर्थनगरी शुकतीर्थ में रविवार को पहुंचे जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने गंगा घाट पर चलाए जा रही साफ सफाई का गहनता से निरीक्षण किया। वहीं जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों व साधु संतों से शुकतीर्थ के विकास को लेकर चर्चा की। डीएम उमेश मिश्रा ने कहा कि गंगा सफाई अभियान के लिए लोगों का उत्साह मां गंगा के लिए बड़ा लाभकारी है। स्वच्छता की प्रतिबद्धता के लिए संकल्प, साफ-सफाई और जागरूकता से गंगा नित निर्मलीकरण की ओर अग्रसर होंगी। गंगा घाट पर अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी, जो दिन भर घाट पर साफ सफाई करेंगे। वहीं उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि घाट पर किसी प्रकार की कोई भी गंदगी नहीं होनी चाहिए तथा घाट के पूर्वी छोर के किनारे वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा, जिससे गंगा के दोनों घाट पर सुन्...