रामपुर, दिसम्बर 6 -- डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने शिशु सदन एवं बापू मॉल का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान शिशु सदन में रंगाई-पुताई एवं अन्य सुधारात्मक कार्यों का स्टीमेट तैयार कर कार्यवाही के निर्देश दिए। शिशु सदन के निकट स्थित खाली भूमि पर इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जाए तथा हाईमास्ट लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे रात्रि में सुरक्षा एवं प्रकाश व्यवस्था सुचारू रहे। डीएम ने शहर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारीको निर्देशित किया कि शिशु सदन की दीवार से सटी खाली भूमि पर वैंडिंग जोन विकसित किया जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किले कि दीवारों पर वॉल पेंटिंग के माध्यम से सौंदर्यीकरण का कार्य कराये जाने के भी निर्देश दिए। साथ ही अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा लगाए गए होर्डिंग और विज्ञापन बोर्ड को हटाते हुए संबंधित व्यक्...