टिहरी, अक्टूबर 29 -- तहसील सभागार देवप्रयाग में टिहरी डीएम नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में तहसील दिवस में आम लोगों की 63 शिकायतें सामने आईं। डीएम ने सभी अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण तय समय के भीतर करने को निर्देशित किया। तहसील दिवस में डीएम ने नितिका ने तहसीलदार को सभी शिकायतों को जन समर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन करने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी विनोद टोडरिया ने शिकायत की, कि मुनेठ कर्णा देवी बदर गांव मोटर मार्ग के आपदा से काफी समय से बंद होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। जिस पर डीएम ने ईई लोनिवि का स्पष्टीकरण तलब करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिये। ग्राम बमाण देवप्रयाग की लक्ष्मी देवी ने बताया कि उसके दो नाती व पौते हैं, जिनके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है और उनकी उम्र भी 65 वर्ष हो गई है। जिसके कारण अना...