बलरामपुर, नवम्बर 19 -- बलरामपुर संवाददाता। डीएम विपिन कुमार जैन ने बुधवार को विकास खंड कार्यालय तुलसीपुर का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने विभिन्न पटलों के कार्यों का जायजा लिया। शिकायत निस्तारण रजिस्टर का अवलोकन करके शिकायतकर्ता को फोन कर निस्तारण की स्थिति जानी। उन्होंने पेंशन आवेदन का निर्धारित समयावधि के भीतर सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कृषकों को बीज किट का वितरण किया जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने विकास खंड कार्यालय तुलसीपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न पटलों पर चल रहे कार्यों, अभिलेखों के अद्यतन, सुव्यवस्थित रखरखाव व विभागीय योजनाओं की प्रगति का विस्तृत अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने शिकायत निस्तारण रजिस्टर का गहन निरीक्षण किया और वहीं से शिकायतकर्ताओं को फोन कर उनके प्रकरणों की वास्तविक स्थिति जानी...