मिर्जापुर, अक्टूबर 18 -- मिर्जापुर, संवाददाता डीएम पवन कुमार गंगवार ने विकासखंड पहाड़ी के ग्राम पंचायत सिंधोरा में शासन से संचालित विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायती राज विभाग से संचालित ग्राम सचिवालय पर शासन से दी जा रही लाभार्थी परक योजनाओं को अपडेट करने का निर्देश दिया। कहा कि ग्रामीणों को किसी भी दशा में जरूरी कार्यों के लिए ब्लाक न जाना पड़े। डीएम ने ग्राम सचिवालय की पंचायत सहायक कुमारी अर्चना त्रिपाठी से कामन सर्विस सेंटर से संचालित 207 योजनाओं के बारे में जानकारी ली। वहीं प्रत्येक योजनाओं के लिए तैयार किए गए रजिस्टर का निरीक्षण किया। सूचनाओं को लिपिबद्ध रजिस्टर में करने का निर्देश दिया। कहा कि कुछ रजिस्टर को अपडेट किया जाए। इनमें फार्मर रजिस्ट्री, जन्म मृत्यु, आयुष्मान कार्ड, कृषक सम्मान निधि, पेंशन शौचालय, हर घ...