हाजीपुर, अगस्त 26 -- हाजीपुर। निज संवाददाता अरुणाचल प्रदेश में 16 अगस्त को चाइना बॉर्डर पर पदास्थापित वैशाली जिले के राजपाकर के गौसपुर निवासी कुंदन कुमार सिंह ऑक्सीजन की कमी के कारण ड्यूटी पर शहीद हो गए थे। सोमवार को शहीद जवान कुंदन कुमार के घर वैशाली डीएम वर्षा सिंह पहुंची। शहीद की पत्नी और पिता नंदकिशोर सिंह सहित अन्य परिवार के लोगों ने उन्होंने मुलाकात की और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान डीएम ने शहीद की पत्नी प्रियंका कुमारी को सरकार की ओर से दी जाने वाली अनुदान राशि के रूप में 21 लाख रुपए का चेक सौंपा। डीएम ने शहीद के बलिदान और उनके परिवार के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। शहीद के पिता, माता, पत्नी भाई एवं पूरे परिवार के अन्य सदस्यों से मिलकर जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने उन्हें इस कठिन समय में धैर्य धारण करने की बात कहते हुए हौसला बढ़...