मुजफ्फरपुर, जनवरी 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने शहर में जारी विभिन्न निर्माण योजनाओं का शनिवार को निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारी व पदाधिकारी को निर्माण की गुणवत्ता से समझौता नहीं करने की चेतावनी दी है। निर्माण कार्यों की नियमित मॉनीटरिंग करने की भी हिदायत दी है। इधर, शनिवर को चांदनी चौक से बखरी पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने के साथ निर्माण कार्यों में तेजी लाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता गणेशजी को दिया। इसकी लंबाई 7.65 किमी है। इस पर सरकार 89.77 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। जल्द पूरा होगा फेज दो का निर्माण : डीएम ने इस क्रम में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा बाजार समिति परिसर में निर्मित प्रशासनिक भवन का निरीक्षण किया। उ...