हाजीपुर, जुलाई 17 -- कार्यपालक पदाधिकारी को शीघ्र पानी निकासी का दिया निर्देश सड़क के गढ्ढें का कराएं मरम्मत हाजीपुर। निज संवाददाता बुधवार को बेहद खराब मौसम और लगातार हो रही बारिश के बीच डीएम वर्षा सिंह ने शहर की सड़कों का निरीक्षण किया। इस दौरान शहर की विभिन्न सड़कों के हाल को देखा। सड़कों पर जगह-जगह बने गढ्ढे और बारिश के बाद हुए जलजमाव की परेशान करने वाली स्थिति से अवगत हुईं। उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार को शीघ्र ही सड़कों की मरम्मत कराने एवं तुरंत जल निकासी कराने का निर्देश दिया। जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी शालिनी शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शहर के एसडीओ रोड, महिला कॉलेज रोड, राजेन्द्र चौक आदि का निरीक्षण किया गया। बताया गया कि डीएम के निर्देशानुसार नगर परिषद की सभापति और कार्यपालक पदाधिकारी ने कचहरी परिसर,समाहरणालय...