हाजीपुर, जून 30 -- हाजीपुर। निज संवाददाता समाहरणालय परिसर में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण के तहत वोटरों को जागरूक करने और आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए सोमवार को वोटर सुविधा केंद्र खोला गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम वर्षा सिंह ने इस सुविधा केंद्र का फीता काट कर उद्धाटन किया। इसी के साथ इस केंद्र पर तैनात पदाधिकारियों और कर्मियों ने वोटरों को आवश्यक सूचना उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई। इस दौरान वोटरों को फार्म भरने की प्रक्रिया और साथ में लगने वाले 11 दस्तावेज की जानकारी दी गई। फार्म भी वोटरों को दिया गया। वोटरों पुनरीक्षण कार्य से जुड़ी सभी समस्याओं का निराकरण और सभी सुविधा के मुहैया कराने की जानकारी दी गई। इससे संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कार्यक्रम का संचालन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने किया। न...