हाजीपुर, दिसम्बर 6 -- हाजीपुर। निज संवाददाता बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप परिसर का शनिवारी को डीएम वर्षा सिंह ने विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने पूरे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का सूक्ष्म मूल्यांकन किया और सुरक्षा ऑडिट के अंतर्गत सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सीधे जानकारी प्राप्त की। साथ ही निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों और कर्मियों आवश्यक व्यवस्था गुणवत्तापूर्ण तरीके से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिससे यहां आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। निरीक्षण के क्रम में बी-सैप के जवानों की तैनाती,उनकी ड्यूटी व्यवस्था तथा सुरक्षा प्रबंधन की जानकारी लेने के बाद जिला पदाधिकारी ने सभी जवानों को आवश्यक निर्देश दिए। बी-सैप कमांडर से सुरक्षा व्यवस्था क...