पीलीभीत, नवम्बर 15 -- डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने जिला निर्वाचन कार्यालय के परिसर में ईवीएम एवं वीवी पैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया। इसमें भवन की स्थिति, अग्निशमन उपकरणों, सुरक्षा व्यवस्था एवं सीसीटीवी, मशीनों के रख रखाव की व्यवस्था को देखा और साफ सफाई रखने को कहा। बाद में कंट्रोल रूम पहुंच कर कर्मियों की उपस्थितियों को चेक किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कंट्रोलरूम में दूरभाष पर कई बीएलओ से उनके कार्यों समीक्षा की। इस दौरान एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रसून द्विवेदी, भाजपा नगराध्यक्ष इन्द्रेश सिंह चौहान, कांग्रेस पार्टी के हेमन्त मिश्रा, सपा के अमित पाठक, बसपा के मिश्री लाल गौतम, आप के जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला निर्वाचन कार्यालय स्टाफ सहित अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...