पीलीभीत, सितम्बर 19 -- पीलीभीत। डीएम/डीईओ ज्ञानेन्द्र सिंह ने जिला निर्वाचन कार्यालय परिसर स्थित ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण कर भवन की स्थिति, अग्निशमन उपकरणों, सुरक्षा व्यवस्था एवं सीसीटीवी, मशीनों के रखरखाव की व्यवस्था को देखकर साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। डीएम की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के सम्पन्न बैठक में बरेली-मुरादाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन के मतदेय स्थलों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों ने तहसील कार्यालय कलीनगर में मतदेय स्थल बनाने का प्रस्ताव दिया। बैठक में विधान परिषद सदस्य द्वारा विकासखड बरखेड़ा परिसर में नया मतदेय स्थल बनाने के सम्बन्ध पत्र पर विचार किया गया। सपा प्रतिनिधि द्वारा बीडीओ कार्यालय बिलसंडा में मतदेय स्थल बनाने का प्रस्ताव दिया। प्राप्त प्रस्तावों को एसडीएम कलीनगर/बीसल...