बागपत, अक्टूबर 2 -- अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर बुधवार को डीएम ने संजरपुर कैडवा गांव के वृद्धआश्रम में पहुंचकर बुर्जुगों के साथ भोजन किया। उन्हें उपहार भेंट किए। प्रत्येक बुजुर्ग ने अपने नाम से जीवन का प्रतीक पौधा रोप यह संकल्प लिया कि वह सकारात्मक एवं जीवंत सोच रखेंगे और मन से मजबूत बनेंगे। पौधा लगाकर सेवा भाव से प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त किया जो दयालुता के साथ सभी प्राणियों को जीवन देती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...