बिजनौर, फरवरी 25 -- जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी जसजीत कौर द्वारा झंडापुर स्थित वीवी पेट वेयरहाउस का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने वेयरहाउस में बनाए गए सीसीटीवी कंट्रोल रूम में एलईडी कनेक्शन में पाया कि सभी कैमरे संचालित हैं और सही कार्य कर रहे हैं। उन्होंने सिक्योरिटी, विद्युत व्यवस्था, साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जो पूर्ण रूप से सुचारू पाई गई। इस अवसर पर उन्होंने नजीबाबाद, धामपुर, नहटौर, नूरपुर, नगीना विधानसभाओं के स्ट्रांग रूम चेक किया। जहां सुरक्षा के सभी मानक पूर्ण पाए गए। निरीक्षण के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि गणों द्वारा भी संतोष व्यक्त किया गया। डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तालों पर लगी सील सहित स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के सभी मानक एवं साफ सफाई ...